जनता से संवाद कर समाधान शिविर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुनीं समस्याएं, किया त्वरित निराकरण…

मनेन्द्रगढ़ : 25 मई 2025

खड़गवां क्षेत्र में सुशासन तिहार के तहत लगा समाधान शिविर, जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई सराहनामनेंद्रगढ़, 25 मई।
राज्य शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार के तहत शनिवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम कोड़ा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शिविर में उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन की भावना को साकार करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और किसी को भी परेशान न होना पड़े। समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनमें पट्टा वितरण, पेंशन, राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क आदि से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया जबकि कुछ विषयों पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े :खरोरा में महिला की हत्या का खुलासा; दो सगे भाई गिरफ्तार, जादू-टोने के शक में दी दर्दनाक मौत…

शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने सरकार की जनहितैषी योजनाओं और तीव्र समाधान व्यवस्था की सराहना करते हुए मंत्री श्री जायसवाल का आभार प्रकट किया।

शिविर के माध्यम से शासन और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे शासन की योजनाएं और अधिक प्रभावी रूप से लागू हो सकेंगी।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *