रायपुर में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 70 लीटर शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : 25 मई 2025

राजधानी में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 70 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह अभियान आबकारी सचिव मुकेश बंसल एवं आबकारी आयुक्त सह प्रबंध निदेशक, सीएसएमसीएल श्यामलाल धावड़े के निर्देश पर तथा उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाया गया।

यह भी पढ़े :जनता से संवाद कर समाधान शिविर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुनीं समस्याएं, किया त्वरित निराकरण…

तीन अलग-अलग मामलों में हुई कार्रवाई:

  1. पहला मामला:
    • आरोपी का नाम: नरेंद्र कुमार जायसवाल
    • घटनास्थल: खानसामा ढाबा, चंदनडीह, थाना आमानका, रायपुर
    • आरोपी के कब्जे से महाराष्ट्र एवं हिमाचल ब्रांड की शराब बरामद की गई।
    • संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
  2. दूसरा मामला:
    • आरोपी का नाम: जितेंद्र बांधे (पिता – श्री राम प्रसाद बांधे)
    • पता: वार्ड नं. 8, गुरु घासीदास चौक, नवागांव, थाना खरोरा, जिला रायपुर
    • घटना स्थल: छड़िया-पचरी रोड पर रात्रि गश्त के दौरान धरपकड़
    • जप्ती: 33.48 बल्क लीटर देशी मसाला शराब (186 नग शोले ब्रांड)
    • अन्य वस्तुएं: बिना नंबर प्लेट की सफेद एक्टिवा स्कूटी
    • धारा: छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज
  3. तीसरा मामला:
    • आरोपी का नाम: प्रकाश कुमार विश्वास (पिता – आनन्द विश्वास)
    • घटनास्थल: कोपयको रेस्टोरेंट, जिला रायपुर
    • जप्ती: 12.5 बल्क लीटर बियर
    • धारा: छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम

विभाग की सख्ती जारी

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्ती की जा रही है। विभाग द्वारा आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

आबकारी विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *