रायपुर में UPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, दोनों पालियों में कुल 11,818 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा…

रायपुर : 25 मई 2025

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार, 25 मई को राजधानी रायपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई—प्रथम पाली सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक आयोजित हुई।

परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने परीक्षा के दौरान जे.एन. पांडे हायर सेकेंडरी स्कूल, दानी स्कूल, पी.जी. उमाठे कॉलेज, छत्तीसगढ़ कॉलेज, स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल और दूधाधारी कन्या महाविद्यालय जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ एसडीएम नंद कुमार चौबे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :रायपुर में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 70 लीटर शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार…

इस बार रायपुर में कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिनमें कुल 10,053 अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने की व्यवस्था थी। प्रथम पाली में 5,951 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि द्वितीय पाली में 5,867 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रशासन द्वारा की गई तैयारी के चलते परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या व्यवधान की कोई सूचना नहीं मिली। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए केंद्रों पर पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई थीं।

जिला प्रशासन द्वारा इस सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया गया एवं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया गया।

ख़बरें और भी… https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q दिए गए लिंक पर क्लिक हमसे जुड़ें और अपने आस पास की ख़ास ख़बरों के प्रकाशन के लिए 99934-54909 पर संपर्क कर सकतें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *